(मुल्क़ मे बद़अमनी की वजह कट्टरता)

ये कैसी हुक़ूमत है के छाया है हर तरफ़ ज़ुल्मतो़ का बादल वत़न मे चारों सूं

कोई मंदिर बनाता है तोड़कर मसजिद तो कोई करता है वही पर फिर मसजिद बनाने की आरज़ू


वत़न की ख़ाक को बद़नाम ना करो जहां मे तुम एै ज़ालिमों ख़ोदा तो ऐक है


ना वो मंदिर मे बसता है ना वो मसजिद मे बसता है फिर क्यों है तुम्हें मंदिर और मसजिद की जुस्तजू


✒मोहम्मद आरिफ़ इलाहाबादी



इसांफ का मंदिर कहे जाने वाले कोर्ट को नक्सल तब क्यों नही कहा गया जब ट्रिपल तलाक़ का क़ानून बनवाया था बीजेपी ने हालांकि सबसे ज़्यादा तलाक़ हमारे हिन्दू भाई के समाज मे होती है और कभी-कभी तो बेग़ैर तलाक़ के भी लड़कियां औरते सारी ज़िंदगी ग़ुज़ार देती है
जैसे हमारे पीएम जी की पत्नी को ले लीजिए लेकिन ख़ैर उसपर मुसलमानों ने कुछ नही कहा कोई मोख़ालिफ़त नही
की किसी से कोई श़िक़वा नही क्योंकि कोर्ट के
हुक़्म के फैसले को क़ुबूल किया लेकिन अब वही कोर्ट बाबरी केस की सुनवाई को टाल रहा है कुछ महीनो के लिए तो बीजेपी संघ के लोगों को सत्ता की फिक्र हो रही है के कही जनता इनको नाकार ना दे क्योंकि 5 साल होने को है मंदिर का मुद्दा लेकर सत्ता मे आऐ थे जनाब लोगों को उम्मीदे़ थी कुछ। मगर हुआ कुछ और ना तो  देश मे कुछ किया  है नही राम मंदिर पर कोई बात 5 साल एैसे ही निकले जा रहे है सेवाय हिन्दू-मुस्लिम मे आरजक्ता फैलाने के और भगवा आतंक को बढ़ावा देने के देश मे डर का माहौल बनाने के और अब जब चुनाव क़रीब है तो इसीलिए ये बीजेपी संघ वाले बद़माशियां कर रहे है कोर्ट को चैलेंज कर रहे है क्योंकि इनके पास अब कोई मुद्द़ा तो है नही जनता से वोट बटोरने का सिवाय राम मंदिर के 2018 का लास्ट है ये मौक़ा गवाना नही चाहते ये संघ के लोग
और रही बात कांग्रेस की तो वो अपना अस्तित्व बचाने मे लगी है वो भी कोई बहोत अच्छा काम नही की मुसलमानों के लिए दोनों ही पार्टी वोट बटोरने का काम कर रही और आम जनता को लुभा कर बेवाक़ूफ़ बना कर 2019 की ....ऐक बीजेपी जो राम मंदिर पर सियासत कर रही है तो दूसरी कांग्रेस भ्रष्टाचार दिखा कर बीजेपी को सत्ता हथियाने मे लगी है ताकि 2019 मे कांग्रेस फिर से आ जाऐ हालांकि ये भी कोई दूध के धुले नही है बाबरी मसजिद का ताला तो कांग्रेस ने ही खोला था
मेरी नज़र मे हिन्दू  हो या मुस्लिम दोनों को सब्र करना चाहिए और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इन्तेज़ार करना चाहिए और शांति का माहौल बनाये रखने से ही देश़ की सदभावना बनी रहेगी जो कोर्ट का फैसला होगा आम जनता फैसला ..जय हिंद जय भारत

✒ मोहम्मद आरिफ़ इलाहाबादी

Comments